ब्रेकिंग न्यूज़

मूल्य शिक्षा के सर्टिफिकेट ऐड ऑन कोर्स का हुआ समापन

The Academics News. 
मूल्य परिवर्तित होते हैं, इसलिए समय के साथ उन्हें आत्मसात करते रहना चाहिए - पतंजलि मिश्रा 
सदन लाल सांवल दास खन्ना महिला महाविद्यालय
दिनांक 3 मई 2025 को सदन लाल सांवल दास खन्ना महिला महाविद्यालय में मूल्य शिक्षा के सर्टिफिकेट ऐड आन कोर्स के समापन सत्र का आयोजन किया गया। 
Meesho
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पतंजलि मिश्रा उपस्थित रहे। आपने छात्राओं को संबोधित करते हुए सुकरात एवं प्लेटों के जीवन दर्शन एवं मूल्यों का उल्लेख किया। हिंज डिलेमा को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सही या गलत संपूर्ण परिस्थितियों के संदर्भ में ही आंका जाता है। मूल्य परिवर्तित होते हैं, इसलिए समय के साथ उन्हें आत्मसात करते रहना चाहिए। इस अवसर पर छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किये। धैर्य, साहस, टीमवर्क, सहायता, परोपकार जैसे मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
 प्राचार्य प्रोफेसर लालिमा सिंह ने छात्राओं को संदेश दिया कि जो कुछ भी उन्होंने सीखा है उन मानवीय मूल्यों को वह आगे बढ़ायें तभी इस कोर्स का उद्देश्य पूर्ण एवं सार्थक होगा। महाविद्यालय की उपप्राचार्या एवं आई क्यू ए सी समन्वयक डॉक्टर मंजरी शुक्ल ने छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कोर्स समन्वयक  डॉक्टर ममता भटनागर ने कोर्स के उद्देश्यों को स्पष्ट किया तथा विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। 40 छात्राओं ने सफलतापूर्वक इस एड आन कोर्स को संपन्न किया। उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। 
कार्यक्रम का संचालन छात्रा शांज़ा हमीद खान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्राध्यापिका काशिफा ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर मधु टंडन बी. एड. संकाय के समस्त शिक्षक प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/tcnthecampusnews पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं